SOURCES OF MUSLIM LAW IN HINDI मुस्लिम विधि के स्रोत

SOURCES OF MUSLIM LAW मुस्लिम विधि के स्रोत-


A) PRIMARY SOURCES  ( प्राथमिक स्रोत )
B) SECONDARYSOURCES  ( द्वितीयक स्रोत )


A) PRIMARY SOURCES  ( प्राथमिक स्रोत )➡ 


1) कुरान ( Quran )
2) हदीस (Traditions of Prophet )
3) इज्मा ( Consensus Opinion of The Jurists )
4) कयास (Analogical Deduction )


1) कुरान ( Quran ) ➡

📌 यह मुस्लिम विधि का पहला और मुस्लिम समुदाय का पवित्र ग्रंथ है ।
📌कुरान को Book of God भी कहा जाता है।
📌मुस्लिम की यह मान्यता है कि मोहम्मद पैगंबर को ईश्वर से दैवीय संकेत प्राप्त होते थे।
📌उन्हें पहला संकेत 609 ईसवी में प्राप्त हुआ।
📌इसके बाद समय-समय पर 632 ईस्वी तक जीवनपर्यंत उन्हें देवी संदेश प्राप्त होते रहे।
📌मोहम्मद साहब पढ़े लिखे नहीं थे उन्हें जो संकेत प्राप्त होते थे वह अपने शिष्य को बताते और उनके शिष्य इसे लिपिबद्ध करते गए।
📌मोहम्मद साहब के मृत्यु के बाद सारे दैवीय संदेशों को एकत्र किया गया तथा इनका संकलन करके एक व्यवस्थित पुस्तक प्रदान की गई इसे ही कुरान कहा जाता है।
📌कुरान धर्म कानून तथा नैतिकता का सम्मिश्रण है।
📌पुरे कुरान को विधि का स्रोत नहीं माना जाता है, क्योंकि कुरान की केवल 200 आयतें ही विधि से संबंधित है।


2) हदीस (Traditions of Prophet ) ➡

📌 पैगंबर की परंपराओं को सुन्ना (हदीस) कहा जाता है।
📌पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा बिना दैवीय संकेतों के सामान्य मनुष्य के रूप में, जो कुछ भी कहा या किया गया उन्हें  सुन्ना (हदीस) कहा गया, और यह सब पैगंबर के परंपराओं के अंतर्गत आते हैं तथा इसमें पैगंबर का मौन समर्थन भी आता है।
📌सामान्यता हदीस कानून का ऐसा विवरण है जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी समाज में प्रचलित होता रहा।
📌काफी समय तक ना तो इसे लिपिबद्ध किया गया और ना ही इससे सुव्यवस्थित रखा गया।
📌लेकिन "अश मलिक" की पुस्तक "मुक्ता", "अबु हनबल" की पुस्तक "मसदन" तथा "इमाम मुस्लिम" की पुस्तक "शाही मुस्लिम" इत्यादि में विद्वानों ने इन परंपराओं को एकत्रित किया है।
📎 हदीस को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है-
a) अहादिस-ए-मुतवातिर (Universal Traditions)
b) अहादिस-ए मशहूर (Popular Traditions)
c) अहादिस-ए-अहद (Isolated Traditions)


3) इज़्मा ( Consensus Opinion of The Jurists ) ➡

📌 किसी नई समस्या के लिए कुरान एवं हदीस में कोई नियम नहीं होने पर, ज्यूरिस्ट के मतैक्य निर्णय द्वारा नया कानून प्राप्त कर लिया जाता था। इस प्रकार का मतैक्य निर्णय इज़्मा कहलाया।
📎 इज़्मा तीन प्रकार का होता है -
a)सहयोगियों का इज़्मा।
b)न्यायाधीशों का इज़्मा।
c)जनसाधारण का इज़्मा।


4) कयास (Analogical Deduction ) ➡

📌 किसी नवीन समस्या से संबंधित नियम प्राप्त करने के लिए कुरान तथा हदीस में उसी प्रकार की समस्या से संदर्भित नियम को, सीधे कुरान या हदीस के मूल पाठ से ही निगमित कर लिया जाता था, इसे ही कयास कहते हैं।
📌लेकिन कयास द्वारा नए नियमों का प्रतिपादन नहीं होता है


✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒


B) SECONDARYSOURCES  ( द्वितीयक स्रोत )➡


1) Customs ( रिवाज )
2) Judicial Decision ( न्यायिक निर्णय )
3) Legislation ( विधान )

1) Customs ( रिवाज )➡

📌 रिवाज को मुस्लिम विधि के स्रोत के रूप में कभी मान्यता नहीं दी गई केवल  Supplementary के रूप में उसका कभी-कभी उल्लेख पाया जाता है।

📌अब्दुल हुसैन वर्सेस सोना डेरो -
इस वाद में प्रिवी कौंसिल का कहना था कि 'किसी मूल ग्रंथ के लिखित कानून की तुलना में एक प्राचीन तथा अपरिवर्तनीय रिवाज को वरीयता दी जाएगी'।

2) Judicial Decision ( न्यायिक निर्णय )➡
📌इसमें सुप्रीम कोर्ट प्रिवी कौंसिल और भारत के हाईकोर्ट के विनिश्चय आते हैं
📌 किसी वरिष्ठ न्यायालय का निर्णय इसके अधीनस्थ सभी न्यायालयों के लिए अनिवार्यतः मान्य होता है, इसे पूर्ण निर्णय अर्थात नजीर का सिद्धांत कहते हैं।

3) Legislation ( विधान )➡
📌विधान का अर्थ होता है विधान मंडल द्वारा कानून का निर्माण करना।
📌मुस्लिम समुदाय के संबंध में कुछ एक्ट बनाए गए हैं

✒ Muslim waqf validating Act (1913)
✒Child marriage restraint act (1929)
✒Muslim personal law shariat application act (1937)
✒Dissolution of Muslim Marriage Act (1939)
✒Muslim women Act (1986)

14 comments:

  1. Muslim law ke notes please pdf provide kare send my Gmail is nishaverma198913@gmail.com

    ReplyDelete
  2. Sufi Ji have power of all kind of ilm and wazifa so he will solve your all kind of love and life related problem.100%Guaranteed Results,Money Back Guarantee

    http://www.duaforlove.com/shohar-ko-apna-diwana-ya-gulam-banane-ka-wazifa/

    ReplyDelete
  3. Pls pdf file sent
    My mail I'd ra9452@gmail .com

    ReplyDelete
  4. SEND ALL PDF NOTES LLB SECOND YEAR EXAM

    ReplyDelete
  5. Please send the hadis kanoon and Islamic kanoon book in hindi pdf

    ReplyDelete
  6. Plz notes sand me for this mail arunnirala97@gmail.com

    ReplyDelete
  7. Request you to please send LLB 2nd year notes for all papers (Chaudhry Charan Singh University). I would be grateful to you.

    ReplyDelete
  8. Request you to please send LLB 2nd year notes for all papers (Chaudhry Charan Singh University). I would be grateful to you.
    ajaynigam84@hotmail.com

    ReplyDelete
  9. Coin Casino - Casino Without Registration
    Coin Casino – Play Online Roulette, Blackjack and Live Casino games 샌즈카지노 with No Downloads! Play the best live dealer games 카지노사이트 online! ✓ No download, 인카지노 registration

    ReplyDelete
  10. هل تبحث عن افضل محامي في جدة ؟ سنحاول في هذا المقال تسليط الضوء على كيفية اختيار افضل محامي في جدة يناسب موضوع استشارتك وأيضاً خبير في القضية التي ترغب برفعها لدى المحكمة المختصة . محامي جدة

    ReplyDelete
  11. استشارات قانونية جنائية في الرياض نقدمها لكم عبر الموقع الإلكتروني لمكتب المعين للمحاماة والاستشارات القانونية .حيث نتيجةً للتطورات التي شهدتها المملكة العربية السعودية على جميع الأصعدة استشارات قانونية جنائية في الرياض

    ReplyDelete

Essential Element of Muslim Marriage in hindi for llb

Essential Element of Muslim Marriage A] सक्षम पक्षकार (Competence Parties) – 1) उसने यौनावस्था की आयु (Age of Puberty) प्राप्त कर ली हो। ...