मुस्लिम कौन है ?
(Who is Muslim)
निम्न को हम मुस्लिम मानेगें –
(1) इस्लाम धर्म को मानने वाला व्यक्ति मुस्लिम कहलाता है -
इस्लाम अरबी भाषा का एक शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ है – "ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण"।
विधि के दृष्टिकोण से इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिसमे दो प्रमुख सिद्धांतो पर विश्वास रखना अनिवार्य है –
(a) ईश्वर (अल्लाह) केवल एक ही है।
(b) मुहम्मद साहब इस अल्लाह के अन्तिम दूत है।
(2) जन्म से मुस्लिम (Muslim by Birth) -
किसी व्यक्ति के जन्म के समय यदि उसके माता-पिता दोनों ही मुस्लिम रहे हो तो वह भी मुस्लिम होगा।
3) धर्म परिवर्तन द्वारा मुस्लिम (Converted Muslim) -
